Wednesday, 7 January 2009
मुंह की बात...
मुंह की बात सुने हर कोई, दिल के दर्द को जाने कौन।
आवाज़ों के बाज़ारों में ख़ामोशी पहचाने कौन।
सदियों-सदियों वही तमाशा, रस्ता-रस्ता लम्बी खोज,
लेकिन जब हम मिल जाते हैं, खो जाता है जाने कौन।
जाने क्या-क्या बोल रहा था, सरहद, प्यार, किताबें, ख़ून,
कल मेरी नींदों में छुपकर, जाग रहा था कौन।
मैं उसकी परछाईं हूं या वो मेरा आईना है,
मेरे ही घर में रहता है, मेरे जैसा जाने कौन।
किरन-किरन अलसाता सूरज, पलक-पलक खुलती नींदें,
धीमे-धीमे बिखर रहा है, ज़र्रा-ज़र्रा जाने कौन।
(शायरी की दुनिया की मक़बूल शख़्सियत जनाब निदा फ़ाज़ली की नज़्म)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment